By- Nisha Mandal
एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटना पर आधारित है। 15 अप्रैल को फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें कई राजनेता और सम्मानित मेहमान शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने दर्शकों के लिए एक खास मैसेज भी दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म के गानों को बी प्राक, गुरदास मान और अन्य मशहूर सिंगर्स ने गाया है। इस मूवी का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है और अब लोग बेसब्री से इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में हुए प्रीमियर में फिल्म को काफी सराहा गया, और वहां मौजूद लोगों ने सभी से इसे ज़रूर देखने की अपील भी की है।
‘केसरी 2’ को लेकर अक्षय कुमार ने की फैंस से अपील
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में सभी भारतीयों से ‘केसरी 2’ देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग इस फिल्म को ज़रूर देखें ताकि वो देश के इतिहास के एक अनकहे अध्याय को जान और समझ सकें, और उससे कुछ सीख भी ले सकें।

अक्षय ने कहा, “मैं आप सभी से तहे दिल से गुज़ारिश करता हूं कि कृपया फिल्म देखते समय अपने फोन जेब में रखें और हर एक डायलॉग पर ध्यान दें। यह बहुत मायने रखता है। अगर आप फिल्म के बीच में इंस्टाग्राम या मोबाइल चेक करेंगे, तो यह फिल्म और उसमें दिखाए गए इतिहास का अपमान होगा। इसलिए मैं आप सबसे अनुरोध करता हूं कि फिल्म के दौरान अपने फोन से दूर रहें।”
अक्षय कुमार का जनरल डायर की परपोती को करारा जवाब

ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर ने अपने सैनिकों को अमृतसर के जलियांवाला बाग में मौजूद महिलाओं, बच्चों और निहत्थे भारतीयों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। लोग जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए थे। इस नरसंहार में कई मासूम और निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।हाल ही में जनरल डायर की परपोती ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि जो लोग मारे गए, वो ‘लुटेरे’ थे। इस पर एक्टर अक्षय कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एक दिन ब्रिटिश साम्राज्य (British Empire) को इस घटना के लिए माफ़ी मांगनी ही पड़ेगी।