फायदा या नुक्सान? 17 अप्रैल को तय होगा मुकेश अंबानी की कंपनी का भविष्य

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने एक अहम घोषणा की है। कंपनी 17 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है, जिसमें जनवरी से मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे पेश किए जाएंगे।

Industrial Empire
3 Min Read

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने एक अहम घोषणा की है। कंपनी 17 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है, जिसमें जनवरी से मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे पेश किए जाएंगे। ये नतीजे वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के होंगे। कंपनी ने यह भी बताया है कि 17 अप्रैल को होने वाली मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। यानी कंपनी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरधारकों को देने का ऐलान कर सकती है। पिछली बार कंपनी ने तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे शाम करीब 7:30 बजे जारी किए थे, इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी नतीजे इसी समय के आसपास आ सकते हैं।

कंपनी ने बताया, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सेबी के नियमों के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 17 अप्रैल 2025 को होगी।’ कंपनी ने यह भी कहा कि इस बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी के शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश भी की जाएगी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज एक एनबीएफसी (NBFC) है, जिसका मतलब होता है ऐसी कंपनी जो बैंक नहीं होती, लेकिन वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की पेमेंट बैंक सेवाएं 7300 जगहों पर उपलब्ध हैं। यह कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई थी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कई प्रकार के कारोबार में सक्रिय है, जिनमें निवेश और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंकिंग, पेमेंट एग्रीगेटर/ पेमेंट गेटवे सेवाएं और एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं।

शेयर गिरेगा या बढ़ेगा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज यानि मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। वहीं, शुक्रवार को यह शेयर 230.15 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि मंगलवार को यह तेजी के साथ 235.85 रुपये पर खुले। मंगलवार सुबह 11:30 बजे, यह शेयर करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 234.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अब तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *