लखनऊ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के लखनऊ चैप्टर द्वारा गोमतीनगर स्थित सीएमए भवन के ऑडिटोरियम में MSME डे के अवसर पर MSME हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। इस आयोजन का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देना, उनसे जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रसारित करना तथा उद्यमियों को जागरूक बनाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमए डॉ. सुनील कुमार सिंह (उद्योगपति, लखनऊ) रहे, जिन्होंने रिबन काटकर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। उनके साथ लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह ने भी कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सीएमए पवन, योगेन्द्र सिंह, जूही उपाध्याय, शैलेष पटेल और अषीष सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
MSME का योगदान और योजनाएं
सीएमए रंजीत सिंह ने बताया कि भारत में MSME सेक्टर 62% रोजगार और 30% से अधिक जीडीपी में योगदान देता है। यह सेक्टर निर्यात में 45% से ज्यादा हिस्सेदारी रखता है, जिससे विदेशी मुद्रा अर्जित होती है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात MSME इकाइयों के प्रमुख केंद्र हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें MSME के लिए कई योजनाएं चला रही हैं जिनमें बिजली कनेक्शन, स्टांप ड्यूटी में छूट जैसी रियायतें शामिल हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर वित्तीय संस्था MSME हेल्प डेस्क की स्थापना करे ताकि योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें और नए उद्यमों को बढ़ावा मिल सके।