अक्टूबर का महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए हमेशा खास रहता है। इस साल भी दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों ने कार कंपनियों की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। जीएसटी दरों में कमी और त्योहारों की डिमांड ने ग्राहकों को नई गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी बीच, Honda कार्स इंडिया ने अपनी अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
तीन गाड़ियां, लेकिन जबरदस्त प्रदर्शन
होंडा इस समय भारतीय बाजार में केवल तीन मॉडल्स बेचती है – Honda Amaze, Honda City और Honda Elevate। जहां Amaze और City सेडान सेगमेंट में लंबे समय से अपनी पहचान बनाए हुए हैं, वहीं Elevate कंपनी की एकमात्र कॉम्पैक्ट SUV है, जिसने मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया है। कम पोर्टफोलियो के बावजूद, होंडा ने अक्टूबर महीने में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। फेस्टिव सीजन की बिक्री और जीएसटी घटने से कारों की कीमतों में आई कमी ने कंपनी की सेल्स को बूस्ट किया है।
सेल्स रिपोर्ट: घरेलू बिक्री बढ़ी, निर्यात में गिरावट
अक्टूबर 2025 में Honda Cars India ने कुल 10,518 यूनिट्स की बिक्री की। इनमें से 6,394 यूनिट्स भारत में बेची गईं, जबकि 4,124 यूनिट्स का निर्यात किया गया। पिछले साल अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 5,546 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची थीं। यानी इस बार 15.29% की ग्रोथ दर्ज की गई। सितंबर 2025 में बेची गई 5,303 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर में 20.57% की बढ़त हुई है। निर्यात में थोड़ी गिरावट रही है। अक्टूबर 2024 के 4,534 यूनिट्स की तुलना में इस बार 9.04% की कमी आई है। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि घरेलू मांग में जबरदस्त सुधार हुआ है, भले ही निर्यात में थोड़ी गिरावट देखी गई हो।
GST में कमी और फेस्टिव ऑफर्स बने गेम-चेंजर
फेस्टिवल सीजन के दौरान जीएसटी दरों में कमी से कारों की कीमतें पहले की तुलना में सस्ती हुईं। इससे ग्राहकों में नई गाड़ी खरीदने की इच्छा बढ़ी और शोरूम्स पर बिक्री में उछाल देखा गया। होंडा ने भी फेस्टिव सीजन में कस्टमर-फ्रेंडली ऑफर्स और आसान फाइनेंस स्कीम्स पेश कीं, जिसने सेल्स को और मजबूत किया। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले महीनों में यह ट्रेंड जारी रह सकता है, खासकर जब नए मॉडल लॉन्च और साल के अंत की क्लियरेंस सेल्स शुरू होंगी।
होंडा की रणनीति: सीमित मॉडल्स में ज्यादा फोकस
जहां कई कंपनियां लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं होंडा ने उलटी रणनीति अपनाई है – क्वालिटी ओवर क्वांटिटी। कंपनी फिलहाल सिर्फ तीन गाड़ियां बेच रही है, लेकिन हर मॉडल को अलग से मार्केट किया जा रहा है।
Amaze – मिड-साइज सेडान सेगमेंट में भरोसेमंद और किफायती कार।
City – होंडा की पहचान, प्रीमियम फीचर्स और क्लासिक डिज़ाइन के साथ।
Elevate – नई SUV जो युवा ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
होंडा का यह फोकस्ड पोर्टफोलियो उन्हें प्रीमियम इमेज बनाए रखने में मदद कर रहा है।
EV और हाइब्रिड सेगमेंट पर जोर
हालांकि कंपनी फिलहाल पेट्रोल सेगमेंट पर निर्भर है, लेकिन होंडा ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में वह EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) और हाइब्रिड तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेगी। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी अगर अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप पेश करती है, तो यह उसकी भारतीय मौजूदगी को और मजबूत करेगा।
इस बार त्योहारों का सीजन होंडा के लिए शानदार रहा। सिर्फ तीन मॉडल्स के साथ कंपनी ने न सिर्फ अपने पुराने ग्राहकों को बनाए रखा, बल्कि नए खरीदारों को भी आकर्षित किया। घरेलू बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ और कुल बिक्री में 20 फीसदी का उछाल यह साबित करता है कि होंडा अभी भी भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।