Number plate: हरियाणा का चर्चित वाहन नंबर HR88B8888 इन दिनों पूरे देश में सनसनी मचा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर टीवी न्यूज चैनलों तक, हर जगह इस नंबर पर चर्चा हो रही है। वजह बेहद दिलचस्प है – इस नंबर की हैरान कर देने वाली कीमत। हाल ही में हुई ऑनलाइन नीलामी में यह नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका और देखते ही देखते देश के सबसे महंगे VIP नंबर का खिताब अपने नाम कर लिया। इसकी डिजिट सीरीज ने लोगों का इतना ध्यान खींचा कि यह एक स्टेटस सिंबल की तरह मशहूर हो गया। लेकिन इसके साथ एक ऐसा मोड़ आया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यह नंबर अब दोबारा नीलामी में जाएगा। आखिर क्यों, यही इसकी असली कहानी है।
इस नंबर के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक और बहस तेज हो गई – क्या एक नंबर पर इतना पैसा खर्च करना समझदारी है? कई लोग मज़ाक में लिखते दिखे कि “1.17 करोड़ में तो कई लग्जरी कारें आ जातीं!” और सच कहें तो यह बात गलत भी नहीं। भारत में उपलब्ध कई प्रीमियम गाड़ियाँ जैसे रेंज रोवर, ऑडी, मर्सिडीज, BMW और जैगुआर की शुरुआती कीमतें 1 करोड़ रुपये से कम हैं। हालांकि Rolls-Royce या Bentley जैसी अल्ट्रा-लग्जरी कारें इस बजट से ऊपर जाती हैं, लेकिन फिर भी एक कार नंबर की कीमत में लग्जरी SUV खरीद लेना कोई छोटी बात नहीं। इसी तुलना ने इस नंबर को और ज्यादा चर्चित बना दिया।
अगर बात करें इसकी नीलामी को तो यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। HR88B8888 की बेस प्राइस मात्र 50,000 रुपये तय की गई थी। नीलामी शुरू होते ही लोगों ने इस खास नंबर को लपकने की कोशिश की। अंक 8 को कई संस्कृतियों में शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, और जब नंबर प्लेट पर पांच बार 8 आता दिखा तो बोली लगाने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। नीलामी में कई अन्य नंबर भी थे, लेकिन हर किसी का केंद्र HR88B8888 ही रहा। बोली धीरे-धीरे बढ़ती गई और अंत में जब नीलामी बंद हुई तो कीमत पहुंच चुकी थी 1.17 करोड़ रुपये जो किसी भी राज्य के VIP नंबर के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली थी।

लेकिन असली ट्विस्ट इसके बाद आया। नीलामी में सबसे ऊंची बोली एक व्यक्ति सुधीर कुमार ने लगाई थी। नियमों के अनुसार, नंबर को अपनी मिल्कियत बनाने के लिए पूरी रकम जमा कराना जरूरी था। लेकिन किसी कारणवश सुधीर कुमार तय समय पर यह रकम जमा नहीं कर पाए। नतीजा इतनी चर्चाओं और सुर्खियों के बाद भी यह नंबर उनके हाथ में आने से पहले ही उनसे छूट गया। यह ठीक वैसा ही था जैसे कोई व्यक्ति सबसे ऊंचा दांव लगा दे लेकिन भुगतान न कर पाने की वजह से आखिरी पल में खेल बंद हो जाए।
अब जब सुधार कुमार भुगतान नहीं कर पाए, तो यह नंबर अपने आप ही दोबारा नीलामी के लिए पात्र हो गया। मतलब, HR88B8888 की कहानी खत्म नहीं हुई – बल्कि अब इसका दूसरा अध्याय शुरू होगा। हरियाणा में VIP और फैंसी नंबरों की नीलामी हर हफ्ते ऑनलाइन की जाती है। यह प्रक्रिया शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होकर सोमवार सुबह 9 बजे तक चलती है। बुधवार शाम तक औपचारिक परिणाम घोषित किए जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in पर होती है।
और अब, जब यह नंबर फिर से नीलामी में जाएगा, तो लोगों में उत्सुकता अपने चरम पर है। क्या यह दोबारा वही रिकॉर्ड बनाएगा? क्या फिर से करोड़ों की बोली लगेगी? या क्या इस बार इसका कोई नया मालिक बनेगा? सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दूसरी नीलामी में इसकी कीमत पहली बार से भी ज्यादा जा सकती है – क्योंकि अब यह एक नंबर नहीं, बल्कि एक चर्चित “ब्रांड” बन चुका है।
HR88B8888 नंबर एक ऐसा किस्सा बन चुका है जिसमें धन, शोहरत, भाग्य और ड्रामा सबकुछ शामिल है। अब सबकी निगाहें इसकी अगली नीलामी पर टिकी हैं। देखना यह है कि क्या यह नंबर एक बार फिर अपनी कीमत से देश को चौंकाता है या किसी नए ड्राइवर की कार पर अपनी नई कहानी लिखता है।