साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी, किआ ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 कंपनी की ओर से पुराने वर्जन के मुकाबले कुछ बदलावों के साथ इसे लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2025 के ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था, और अब इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है। किआ EV6 को एक ही वेरिएंट, GT-लाइन AWD में लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹65.9 लाख रखी गई है। इस कार में कई शानदार और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
किआ EV6 फीचर्स
नई किआ EV6 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, सीक्वेंशनल इंडीकेटर्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स, डबल डी कट स्टेयरिंग व्हील, डिजिटल रियर व्यू मिरर, अपडेटिड हेड्स-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, वायरलेस एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 15 वाट का वायरलेस फोन चार्जर, रिमोर्ट पार्किंग असिस्ट, ओटीए अपडेट, 360 डिग्री कैमरा और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया गया है।
किआ EV6 बैटरी
किआ EV6 में 84kWh निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट बैटरी पैक दिया गया है। यह कार सिंगल चार्ज में 663 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है। इसमें ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। जिससे इसे 325 पीएस की पावर और 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
किआ EV6 कीमत
किआ EV6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 65.90 लाख रुपये है, जो कि एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह कार केवल एक GT Line वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी रेंज 663 किलोमीटर है। इसी के साथ इस कार में सुरक्षा के लिए 5 स्टार NCAP रेटिंग और 8 एयरबैग दिए गए है।