फिर लौट आईं शिवानी शिवाजी रॉय – ‘मर्दानी 3’ का पहला पोस्टर जारी

‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का लुक शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, "मर्दानी 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

Industrial Empire
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज़ की पहले की दोनों फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आई थीं। अब मेकर्स ने आखिरकार ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आएंगी।

यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का पहला लुक शेयर किया है। इस लुक में रानी हाथ में गन लिए बेहद तेज़ और दमदार अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और सख्ती साफ नजर आ रही है। फिल्म का ये फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि ‘मर्दानी 3’ अगले साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

अगले साल होगी फिल्म रिलीज

‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का लुक शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस होली, अच्छाई एक बार फिर बुराई से भिड़ेगी, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रही हैं।”

रानी ने दमदार कहानी को बताया जरूरी

रानी मुखर्जी ने अपने एक बयान में मजबूत स्क्रिप्ट की अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा, “अगर ‘मर्दानी 3’ की कहानी वाकई में दमदार होगी, तो मुझे बहुत खुशी होगी। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं तभी किसी फिल्म का हिस्सा बनती हूं, जब उसकी कहानी मजबूत हो और वह कोई मीनिंगफुल असर छोड़ सके।”

मर्दानी 2’ को लेकर रानी मुखर्जी का बयान

रानी मुखर्जी ने बताया, “जब मैंने ‘मर्दानी 2’ की थी, तो मैं काफी नर्वस थी, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी किसी फिल्म का सीक्वल नहीं किया था। मुझे शक था कि क्या मैं उस किरदार को फिर से निभा पाऊंगी, जिसे मैंने पहले छोड़ दिया था। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि मुझे ये अनुभव बहुत पसंद आया। अब, उस अनुभव के बाद मैं ‘मर्दानी 3’ में एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

साल 2014 में आई थी पहली ‘मर्दानी’

‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी, जब दिवंगत निर्देशक प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रिलीज़ हुई। यह फिल्म मानव तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी, जिसमें रानी मुखर्जी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का दमदार किरदार निभाया था। दर्शकों और आलोचकों दोनों ने ही फिल्म की सराहना की थी।

इसके बाद साल 2019 में ‘मर्दानी 2’ आई, जिसका निर्देशन गोपी पुथरन ने किया। इस बार कहानी एक खतरनाक और बेरहम साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। रानी मुखर्जी ने एक बार फिर अपने किरदार में वही सख्ती, निडरता और भावनात्मक गहराई दिखाई, जिसकी वजह से दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया।

दोनों ही फिल्मों को न सिर्फ अच्छी समीक्षाएं मिलीं, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं। ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी महिलाओं के सशक्तिकरण, न्याय और अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुकी है। अब फैंस को बेसब्री से ‘मर्दानी 3’ का इंतज़ार है, जिसमें रानी एक बार फिर अपने चर्चित रोल में वापसी कर रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *