TVS मोटर कंपनी इस साल भारत में अपनी प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड Norton की दमदार सुपरबाइक्स लॉन्च करने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित एंट्री की झलक कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ही दिखा दी थी और अब 2025 के अंत तक ये बाइक्स भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती हैं।
ब्रिटिश आइकन, भारतीय पहचान

Norton एक ब्रिटिश हेरिटेज ब्रांड है जिसे TVS ने 2020 में अधिग्रहित किया था। अब कंपनी इस प्रतिष्ठित नाम को न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी फिर से स्थापित करना चाहती है। हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किए गए V4 मॉडल ने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा और इसी से तय हो गया कि Norton की वापसी अब दूर नहीं।
1200cc की फ्लैगशिप सुपरबाइक्स
TVS के प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी फिलहाल 1200cc, 4-सिलिंडर इंजन पर आधारित दो नई सुपरबाइक्स पर काम कर रही है, जिनमें से एक फ्लैगशिप मॉडल होगी। इन बाइक्स को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। टीवीएस का प्लान है कि Norton ब्रैंड के लिए एक अलग सेल्स चैनल बनाया जाए, जिससे ग्राहकों को एक प्रीमियम अनुभव मिल सके। Norton की पूरी ब्रैंडिंग तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित होगी – डिज़ाइन, डायनामिज़्म और डिटेलिंग।
पहले आ सकती हैं Norton V4SV और V4CR
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से मॉडल्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री से मिल रही जानकारी के मुताबिक Norton V4SV और V4CR सबसे पहले भारत में लॉन्च हो सकते हैं। V4SV एक फुली फेयर्ड सुपरबाइक है, जबकि V4CR एक कैफे रेसर स्टाइल की नेकेड बाइक है। दोनों में 1200cc का V4 इंजन मिलेगा, जो 12,000 RPM पर 185 hp और 9,000 RPM पर 125 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, इन बाइक्स में हाई-ग्रेड एल्यूमिनियम चेसिस, प्रीमियम स्विंगआर्म, Ohlins सस्पेंशन और Brembo ब्रेक्स जैसे हाई-एंड कंपोनेंट्स भी देखने को मिलेंगे।
कीमत और भविष्य की योजनाएं
इन प्रीमियम सुपरबाइक्स की अनुमानित कीमत ₹20 लाख से ₹50 लाख के बीच हो सकती है। TVS का लक्ष्य है कि Norton को भारत में एक एक्सक्लूसिव और प्रीमियम मोटरसाइकल ब्रांड के तौर पर स्थापित किया जाए। भविष्य में TVS और Norton मिलकर 300cc से 500cc कैटेगरी में भी नई मोटरसाइकिलें विकसित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। ये बाइक्स पूरी तरह ‘Made in India’ होंगी और इन्हें वैश्विक बाजारों में एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि ये नई जनरेशन की बाइक्स 2028 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं।
निर्माण और उत्पादन
TVS की योजना है कि इन बाइक्स का उत्पादन अपने अत्याधुनिक होसुर प्लांट में किया जाए। इससे न केवल मैन्युफैक्चरिंग लागत में कमी आएगी, बल्कि भारतीय तकनीक की विश्व स्तर पर एक अलग पहचान भी बनेगी। TVS और Norton की यह साझेदारी भारतीय दोपहिया बाजार में एक नई शुरुआत साबित हो सकती है। सुपरबाइक सेगमेंट में भारत की भागीदारी को मजबूत करते हुए, ये बाइक्स उन राइडर्स के लिए आदर्श विकल्प बनेंगी जो पावर, स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी के बेहतरीन कॉम्बिनेशन की तलाश में हैं।