WhatsApp आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर महीने लाखों अकाउंट्स पर बैन लगाया जा रहा है? कंपनी की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ जून 2025 में ही वॉट्सऐप ने 98 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया। इसके पीछे कारण है – ऐप का दुरुपयोग, गलत जानकारी फैलाना और हानिकारक गतिविधियों में शामिल होना।
बैन हुए अकाउंट्स में से 20 लाख बिना शिकायत के ही ब्लॉक
WhatsApp की India Monthly Report के अनुसार, बैन किए गए 98 लाख अकाउंट्स में से लगभग 19.79 लाख अकाउंट्स को यूजर की कोई शिकायत आने से पहले ही खुद कंपनी ने ब्लॉक कर दिया। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप का सिक्योरिटी सिस्टम इतना सक्रिय है कि अगर उसे किसी अकाउंट की गतिविधि संदिग्ध लगती है, तो वो खुद-ब-खुद एक्शन ले लेता है।
23,596 शिकायतें मिलीं, 1001 अकाउंट्स पर कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार, जून महीने के दौरान वॉट्सऐप को कुल 23,596 शिकायतें मिलीं। इनमें से 1,001 अकाउंट्स के खिलाफ कंपनी ने कार्रवाई की। इन मामलों में या तो अकाउंट को बैन किया गया या पहले से बैन किए गए अकाउंट्स को दोबारा एक्टिव किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें अकाउंट बैन अपील से जुड़ी थीं – यानी जिनका अकाउंट बंद किया गया था, उन्होंने रिक्वेस्ट की कि उन्हें वापस एक्टिव किया जाए। कुल 16,069 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें से 756 पर एक्शन लिया गया।
तीन चरणों में काम करता है WhatsApp का सिक्योरिटी सिस्टम
WhatsApp ने बताया कि उसका सिक्योरिटी सिस्टम तीन स्तरों पर निगरानी करता है:-
- Account Registration के समय
- Message भेजते समय
- Negative Feedback जैसे Block और Report के आधार पर
इन तीन स्तरों पर निगरानी के चलते वॉट्सऐप यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। कंपनी का मानना है कि हानिकारक एक्टिविटी को होने से पहले रोकना, बाद में उसे ठीक करने से कहीं ज्यादा बेहतर होता है।
यूजर सेफ्टी के लिए नए टूल और डेडिकेटेड टीम
WhatsApp ने ये भी कहा कि वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सेफ्टी टूल्स और एक डेडिकेटेड मॉनिटरिंग टीम के जरिए यूजर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। साथ ही, वॉट्सऐप साइबर सिक्योरिटी और चुनावी ईमानदारी (Election Integrity) को बचाने के लिए एक्सपर्ट्स के साथ भी मिलकर काम कर रहा है।
स्टेटस में दिखेंगे अब विज्ञापन: दो नए टूल लॉन्च
WhatsApp सिर्फ सिक्योरिटी ही नहीं, बल्कि अपने प्लेटफॉर्म को व्यावसायिक रूप से भी अपडेट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने दो नए टूल लॉन्च किए:
- Status Ads
- Promoted Channels
Status Ads अब इंस्टाग्राम स्टोरी एड्स की तरह काम करेंगे। यानी अब बिज़नेस अकाउंट्स पेड कंटेंट अपलोड कर सकेंगे जो यूजर्स के स्टेटस सेक्शन में दिखेगा। ये एड्स आपके दोस्तों और परिवार के स्टेटस के बीच दिखेंगे और उन पर ‘Sponsored’ लिखा होगा ताकि लोग इन्हें आसानी से पहचान सकें।
WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी चेतावनी
अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:-
फर्जी खबरें (Fake News) या गलत जानकारी न फैलाएं
किसी को बार-बार परेशान करना, धमकाना या स्पैम मैसेज भेजना खतरनाक हो सकता है
अनजाने ग्रुप्स में एड करके विज्ञापन भेजना अकाउंट बैन करा सकता है
किसी की रिपोर्ट या ब्लॉक ज्यादा बार आने पर भी बैन हो सकता है
जागरूक रहिए, सुरक्षित रहिए
WhatsApp आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आपका अकाउंट भी कभी भी बैन हो सकता है और फिर उसे वापस पाना आसान नहीं होता। सावधानी रखें, ताकि आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा सुरक्षित और एक्टिव बना रहे।