बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया था। जैसे ही ये खबर सामने आई, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। पिता सुनील शेट्टी ने भी बेटी और नातिन पर खूब प्यार लुटाया और ढेरों आशीर्वाद दिए।

अब 25 दिन बाद, अथिया ने अपनी लाडली की पहली झलक सबके साथ साझा की है। तस्वीर में नन्हीं परी अपने पापा और मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल की गोद में आराम से सोई हुई नजर आ रही है, जबकि मां अथिया उसे बड़े ही प्यार से निहार रही हैं। इस तस्वीर ने फैन्स का दिल जीत लिया है। अथिया ने न सिर्फ बेटी की फोटो शेयर की, बल्कि उसका नाम और उसका खास मतलब भी बताया है। अथिया ने अपनी नन्ही पारी का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब भगवान का तोहफा होता है।
इतना ही नहीं अथिया के इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर अपना प्यार जताया है और इस नन्ही सी प्यारी गुड़िया को ढेरों आशीर्वाद भी दिए हैं।
अथिया शेट्टी ने किया था मां बनने का ऐलान

केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने नवंबर 2024 में इस खुशखबरी का ऐलान किया था कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते हुए लिखा था कि उनका बेबी अप्रैल में आने वाला है। हालांकि, खुशियों ने उनके दरवाज़े मार्च में ही खटखटा दिए और 24 मार्च 2025 को अथिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। इस खास मौके पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर भी फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दीं।
प्रेग्नेंसी के दौरान अथिया ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटोज़ में अथिया का मदरहुड ग्लो साफ नजर आ रहा था, और फैंस ने भी उन्हें खूब सराहा। अब बेटी के जन्म के 25 दिन बाद, कपल ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है, जिसमें बच्ची पापा केएल राहुल की गोद में चैन की नींद सो रही है और मां अथिया उसे प्यार भरी नजरों से देख रही हैं।