प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य के अलग-अलग शहरों में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

अपना दौरा प्रधानमंत्री 26 मई को दाहोद से शुरू करेंगे। सुबह लगभग 11:15 बजे वे भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और वहां तैयार किए गए पहले 9000 हॉर्स पावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। यह संयंत्र न केवल देश की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि निर्यात के लिए भी इंजन तैयार करेगा। ये आधुनिक इंजन पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम जैसी तकनीक से लैस होंगे, जिससे ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। इससे भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को और मजबूती मिलेगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री दाहोद में लगभग 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे और गुजरात सरकार की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर वे वेरावल और अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड से दाहोद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वे कटोसन-कलोल रेलवे लाइन के आमान परिवर्तन कार्य का उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री दाहोद में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को भुज जाएंगे, जहां वे करीब 53,400 करोड़ रुपये की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से बिजली क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जैसे खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पन्न ऊर्जा को बाहर लाने के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क का निर्माण और तापी जिले में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट की स्थापना। साथ ही कांडला बंदरगाह के विकास कार्य, सड़क, जल और सौर ऊर्जा से जुड़ी गुजरात सरकार की कई योजनाएं भी इस सूची में शामिल हैं। प्रधानमंत्री भुज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे, जहां वे गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे ‘शहरी विकास साल 2025’ की शुरुआत करेंगे। यह योजना शहरी क्षेत्रों में बेहतर ढांचे, सुविधाओं और जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
गौरतलब है कि ‘शहरी विकास साल 2005’ की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसका उद्देश्य था शहरों में योजनाबद्ध विकास और नागरिकों को बेहतर जीवन उपलब्ध कराना। अब इस योजना के 20 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री गुजरात की नई शहरी विकास योजना के साथ ही राज्य के स्वच्छ वायु कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे।
गांधीनगर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य जल आपूर्ति और शहरी सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बनी 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ के तहत वे गुजरात के शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा गुजरात के बुनियादी ढांचे और शहरी विकास को एक नई दिशा देगा और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।