क्या आप ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसकी मांग हर घर, हर दुकान में बनी रहती है? तो प्लास्टिक ब्रश मैन्युफैक्चरिंग का छोटा उद्योग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बिज़नेस कम लागत में शुरू हो जाता है और एक बार मशीन लग जाने के बाद मुनाफा लगातार आता है।
कैसे शुरू करें ये बिज़नेस?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹3 से ₹5 लाख की शुरुआती लागत की जरूरत होगी। इसके लिए 400 से 600 स्क्वायर फीट जगह काफी है। इस जगह पर आप एक छोटा यूनिट आसानी से चला सकते हैं।
जरूरी मशीनें और कच्चा माल
• Injection Moulding Machine – ₹1.5 से ₹2.5 लाख
• Bristle Setting & Trimming Machine – ₹50,000 से ₹1 लाख
• Brush Moulds – ₹20,000 से ₹50,000
• अन्य सामान – Cutter, heating tools, पैकिंग सामग्री आदि
कच्चा माल जैसे प्लास्टिक ग्रैन्यूल्स, नायलॉन ब्रिसल्स, कलर आदि आपको लोकल मार्केट या B2B प्लेटफॉर्म (IndiaMART, TradeIndia) से मिल जाएगा।
प्रोडक्शन प्रोसेस
ब्रश बनाने की प्रक्रिया आसान है। पहले प्लास्टिक को मशीन में गर्म कर mould में डाला जाता है। फिर ब्रश का बॉडी बनता है, उसमें ब्रिसल्स डाले जाते हैं और trimming होती है। अंत में पैकिंग की जाती है। एक साधारण यूनिट प्रतिदिन 400–500 ब्रश बना सकता है।
लागत और मुनाफा
• 1 ब्रश की लागत: ₹7–₹10
• थोक बिक्री मूल्य: ₹15–₹18
• प्रति ब्रश मुनाफा: ₹5–₹8
• मासिक कमाई: ₹60,000 से ₹1,00,000 तक (500 ब्रश/दिन मानकर)
अगर आप क्वालिटी अच्छी रखते हैं और ब्रांडिंग करते हैं, तो मुनाफा और बढ़ सकता है।
कहां बेचें?
• लोकल जनरल स्टोर्स
• सफाई प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स
• सुपरमार्केट
• ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (IndiaMART, Udaan, Flipkart)
• सोशल मीडिया मार्केटिंग के ज़रिए भी बिक्री संभव है।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
• UDYAM (MSME) रजिस्ट्रेशन
• GST नंबर
• ट्रेडमार्क (ब्रांड बनाने के लिए)
निष्कर्ष
कम लागत, रोज़ाना इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट और आसान मैन्युफैक्चरिंग – इन तीन चीज़ों की वजह से प्लास्टिक ब्रश बिज़नेस आज के युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए शानदार मौका बन सकता है। थोड़ी सी समझदारी और मेहनत से आप भी महीने में 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।