JioStar–ICC Media Rights Deal: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार (JioStar) के बीच भारत में ICC मीडिया राइट्स को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। दोनों संस्थाओं ने साफ शब्दों में स्पष्ट किया है कि उनके बीच हुआ मौजूदा मीडिया राइट्स समझौता पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। 2024 से 2027 तक के लिए किया गया यह कॉन्ट्रैक्ट न तो बदला गया है और न ही इससे पीछे हटने का कोई सवाल है। जियोस्टार न सिर्फ अपने सभी दायित्वों को निभाएगा, बल्कि फरवरी में होने वाले ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का भारत में प्रसारण भी तय योजना के अनुसार करेगा।
हाल के दिनों में मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जियोस्टार ICC के मीडिया राइट्स से हट सकता है या इस डील को लेकर असमंजस में है, लेकिन ICC और जियोस्टार ने संयुक्त बयान जारी कर इन सभी अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। बयान में कहा गया कि मीडिया में फैलाई जा रही खबरें भ्रामक हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया पार्टनर बना रहेगा और मौजूदा समझौते के तहत सभी टूर्नामेंट्स का कवरेज बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।
दरअसल, भ्रम की स्थिति तब बनी जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ICC 2026 के बाद के मीडिया राइट्स को लेकर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियों से बातचीत कर रहा है। इसी के साथ यह भी कहा जाने लगा कि जियोस्टार पर भारी वित्तीय दबाव है और वह अपने घाटे को कम करने के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियोस्टार ने 2024-25 के दौरान खेल से जुड़े कुछ घाटे वाले कॉन्ट्रैक्ट्स के कारण अपने संभावित नुकसान का अनुमान बढ़ाकर लगभग 25,760 करोड़ रुपये कर दिया है। इसी आंकड़े को आधार बनाकर यह कयास लगाए गए कि कंपनी ICC मीडिया राइट्स जैसे महंगे सौदों से दूरी बना सकती है। हालांकि, ICC और जियोस्टार ने इन तमाम चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए कहा कि कंपनी अपने सभी समझौतों को पूरी जिम्मेदारी और पेशेवर ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले ICC इवेंट्स, खासतौर पर पुरुष टी20 वर्ल्ड कप, की तैयारियां पहले से तय रणनीति के अनुसार चल रही हैं और इसका असर न तो दर्शकों पर पड़ेगा, न विज्ञापनदाताओं पर और न ही क्रिकेट इंडस्ट्री से जुड़े अन्य साझेदारों पर। दोनों संगठनों ने यह भी रेखांकित किया कि ICC और जियोस्टार के बीच साझेदारी कोई नई नहीं है, बल्कि यह लंबे समय से चली आ रही है।
क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों पक्ष संचालन, व्यवसाय और रणनीतिक मुद्दों पर लगातार संवाद में रहते हैं। इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात में जियोस्टार के लिए 2027 तक इस समझौते का पालन करना अनिवार्य है, हालांकि भविष्य में डील की वैल्यू, कीमतों या मीडिया राइट्स के मॉडल को लेकर बातचीत की गुंजाइश बनी रह सकती है।
यह भी संभव है कि ICC आने वाले वर्षों में मीडिया राइट्स की कीमतों या वितरण रणनीति में बदलाव करे, लेकिन इसका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुल मिलाकर, ICC और जियोस्टार दोनों ने दो टूक शब्दों में दोहराया है कि उनकी साझेदारी मजबूत है, स्थिर है और क्रिकेट प्रशंसकों को आगे भी बिना किसी बाधा के विश्वस्तरीय क्रिकेट कवरेज मिलता रहेगा, जिससे भारत में क्रिकेट देखने का अनुभव और भी बेहतर होगा।
क्या है जिओ हॉटस्टार?
जियो हॉटस्टार भारत का प्रमुख डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ फिल्मों, वेब सीरीज़, लाइव स्पोर्ट्स और टीवी शोज़ की बड़ी रेंज उपलब्ध है। वर्तमान में जिओ हॉटस्टार का प्रयोग अधिकांश व्यक्ति मनोरंजन के लिए कर रहे हैं।