विकास की कहानी सिर्फ आंकड़ों में नहीं लिखी जाती यह लोगों के सपनों, संघर्षों और सफलता में बसी होती है। उत्तर प्रदेश का औद्योगिक सफर अब दो धाराओं में बह रहा है- पूर्वी यूपी की कारीगरी और पश्चिमी यूपी की रफ्तार। इस अंक में, हम इन दोनों की ताकत, चुनौतियों और अवसरों को आपके सामने ला रहे है ताकि आप सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि इस बदलाव के हिस्सेदार बनें। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर आज एक नई कहानी लिखी जा रही है। ऐसी कहानी, जिसमें परंपरा और तकनीक, मेहनत और नवाचार, गांव और शहर सब एक ही धड़कन में जुड़े हैं।
इस अंक का हमारा मुद्दा है पूर्वी यूपी बनाम पश्चिमी यूपी का इंडस्ट्रियल मूवमेंट। पूर्व में बनारसी साड़ियों की खूबसूरती, गोरखपुर का उभरता प्लास्टिक पार्क और MSME की नई ऊर्जा पश्चिम में नोएडा का इलेक्ट्रॉनिक हब, आगरा के जूते और फिरोजाबाद का कांच उद्योग दोनों क्षेत्रों की रफ्तार तेज है, लेकिन उनकी दिशा अलग है और यही तुलना आपको इस बार खुलकर देखने को मिलेगी। हमारी दिशा साफ है तथ्यों को आवाज देना, सच्चाई को सामने लाना और बदलाव की राह दिखाना।
हमारी भावना है गर्व और जिम्मेदारी की। गर्व, कि यूपी आज भारत के औद्योगिक भविष्य की अगुवाई कर रहा है। और जिम्मेदारी, कि यह विकास संतुलित, टिकाऊ और सभी के लिए फायदेमंद हो। इस अंक में आपको मिलेंगे जमीनी रिपोर्ट्स, प्रेरक सफलता की कहानियां, निवेश के अवसर और वो चुनौतियां जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता।
अगर आप उद्योग जगत से जुड़ी कोई प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, तो हमें Whatsapp करें
9116200951 या ईमेल भेजेः industrialempireworld@gmail.com आपकी प्रतिक्रियाएं हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है साथ ही हमें आगामी अंक को और बेहतर बनाने में सहायता करेंगी।
https://drive.google.com/file/d/1Dw69gUU0-wZBusN4N9axILT8l4oMVnRX/view?usp=sharing