केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 6 जुलाई 2025 से पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। पहले तक फोटो पहचान पत्र (जैसे वोटर ID) और जन्म प्रमाण पत्र से काम चल जाता था, लेकिन अब आधार की मदद से ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया को मजबूती दी जाएगी। सरकार का मकसद है कि कर चोरी को रोका जाए और डिजिटल वेरिफिकेशन को आसान बनाया जाए।
ITR भरने की डेडलाइन बढ़ी
CBDT ने करदाताओं को राहत देते हुए आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दी है। यह कदम तकनीकी बाधाओं और पोर्टल पर लोड को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि टैक्स एक्सपर्ट्स की सलाह यही है कि अंतिम समय का इंतज़ार न करें ताकि गलती से बचा जा सके और रिफंड जल्द मिले।
SBI कार्ड से मुफ्त हवाई बीमा योजना बंद
एसबीआई कार्डधारकों के लिए एक बड़ा बदलाव यह है कि अब से एलीट और प्राइम जैसे कुछ प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाली मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा योजना बंद कर दी गई है। यानी अगर आप इन कार्ड्स से यात्रा करते हैं तो पहले की तरह फ्री एयर एक्सीडेंट कवरेज अब नहीं मिलेगा। इसके साथ ही, SBI ने न्यूनतम देय राशि (MAD) की गणना का तरीका भी बदला है। अब इसमें EMI, GST और अन्य शुल्क भी जुड़ेंगे, जिससे आपकी न्यूनतम मासिक किश्त बढ़ सकती है।
HDFC ने खर्च पर लगाया नया शुल्क
एचडीएफसी बैंक ने भी अपने कार्ड धारकों पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की है। अब अगर आप 10 हजार रुपये से अधिक का किराया कार्ड से चुकाते हैं या वॉलेट (जैसे PhonePe, Paytm) में पैसा लोड करते हैं, तो 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। साथ ही – 50 हजार रुपये से अधिक के बिजली-पानी बिल पर 1 फीसदी शुल्क, 10 हजार रुपये से अधिक गेमिंग खर्च पर 1 फीसदी शुल्क लगेगा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि बीमा भुगतान पर हर महीने 10 हजार रिवॉर्ड पॉइंट तक कमाने की सुविधा दी गई है।
ICICI बैंक का नया ATM और शाखा शुल्क सिस्टम
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को नई फीस स्ट्रक्चर के बारे में अपडेट दिया है। अब ATM से तय सीमा से ज़्यादा निकासी करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। साथ ही कैश डिपॉजिट और निकासी पर भी शुल्क लागू किया गया है यदि आप तय फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से अधिक बार बैंक ब्रांच का इस्तेमाल करते हैं। IMPS ट्रांजैक्शन पर भी अब नए शुल्क लगाए जाएंगे।
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
1 – अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें, वरना आगे चलकर पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।
2 – ITR की नई डेडलाइन का ध्यान रखें और समय से पहले रिटर्न फाइल कर दें ताकि आपको कोई पेनल्टी न लगे।
3 – अपने बैंक से आने वाले SMS और ईमेल नोटिफिकेशन को गंभीरता से पढ़ें या उनकी वेबसाइट पर जाकर अपडेट जांचते रहें।
4 – क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय यह देखें कि किस खर्च पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। जैसे किराया, वॉलेट टॉपअप या गेमिंग, ताकि आप चार्ज से बच सकें।
6 जुलाई 2025 से लागू ये वित्तीय बदलाव आम उपभोक्ताओं की जेब और डिजिटल व्यवहार पर सीधा असर डाल सकते हैं। जहां एक ओर सरकार टैक्स व्यवस्था को पारदर्शी और डिजिटल बना रही है, वहीं बैंक अपने राजस्व को बनाए रखने के लिए ट्रांजैक्शन आधारित शुल्क बढ़ा रहे हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने कार्ड और बैंकिंग व्यवहार को अपडेट रखें ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके और टैक्स से जुड़ी कोई गलती न हो।