YES बैंक में मुनाफे का रॉकेट लॉन्च! HDFC और ICICI के शेयरों पर क्या असर?

YES बैंक में बाजार खुलते ही 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

Industrial Empire
4 Min Read

सोमवार को मार्केट खुलते ही YES बैंक का शेयर रॉकेट की तरह भागा है। बाजार खुलते ही इसमें 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। दरअसल, बैंक ने बीते शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए थे, जिनमें बैंक को जोरदार मुनाफा हुआ है। इसी मुनाफे का असर सोमवार को शेयर की कीमतों पर साफ नजर आया। गुरुवार को YES बैंक का शेयर 18.09 रुपये पर बंद हुआ था। इसके बाद शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन शेयर बाजार बंद रहे। शनिवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए, जिनमें बंपर प्रॉफिट की जानकारी दी गई।

सोमवार को जब बाजार खुला, तो YES बैंक का शेयर 5.58% की तेजी के साथ 19.10 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यानी पहले 15 मिनट में शेयर 7% से ज्यादा उछलकर 19.37 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली और सुबह 9:30 बजे तक शेयर 4.48% की तेजी के साथ 18.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

YES बैंक का पिछला प्रदर्शन

YES बैंक के शेयर का प्रदर्शन पिछले 6 महीनों में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस अवधि में शेयर की कीमत में लगभग 10% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसमें करीब 25% की गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों को काफी निराशा हुई। हालांकि, हाल ही में घोषित हुई चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों में बैंक को अच्छा मुनाफा हुआ है। ऐसे में बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में शेयर में सुधार देखने को मिल सकता है और इसमें तेजी आने की संभावना बनी हुई है।

YES बैंक में कितनी हुई बढ़ौतरी

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में YES बैंक को शानदार मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 63.7 प्रतिशत बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 451.9 करोड़ रुपये था। बैंक की आय बढ़ने का मुख्य कारण ब्याज से होने वाली ज्यादा कमाई है। इसके अलावा, बैंक की अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी बढ़ी है, जो 1,739.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह 1,568.6 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, बैंक के फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी कमी आई है। बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 3,935.6 करोड़ रुपये रह गया है, और इसका अनुपात 1.6 प्रतिशत पर आ गया है, जो पिछले साल 1.7 प्रतिशत था।

इन बैंकों के शेयर में आई उड़ान

सोमवार को एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.4% की बढ़त आई, और बीएसई पर शेयर की कीमत 1,933.30 रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़त बैंक द्वारा मार्च 2025 में समाप्त हुई चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई। बैंक का मुनाफा 6.7% बढ़ा है, और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 10% की वृद्धि हुई है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी सोमवार को 2% की बढ़त के साथ 52 हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। चौथी तिमाही में बैंक के मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई है। शुरुआती कारोबार में, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.15% बढ़कर 1,437 रुपये पर पहुंच गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *