शेयर मार्केट में आज मिला-जुला सा माहौल रहा था। सुबह मार्केट खुलने से लेकर दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। हालांकि, इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों ने बाजार की गिरावट के बावजूद शानदार उछाल दर्ज किया। इनमें सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का शेयर भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें उसे जबरदस्त मुनाफा हुआ था। इसी के साथ आज IREDA के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
बुधवार को IREDA के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की शानदार तेजी देखी गई। मंगलवार को यह शेयर 167.10 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को मार्केट खुलते ही शेयर ने 5 फीसदी की उछाल के साथ 175.75 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद शेयर ने तेजी से बढ़त बनाई और कुछ ही देर में 7 फीसदी से अधिक चढ़कर 179.50 रुपये तक पहुंच गया। दोपहर करीब 12 बजे यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ 177.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी का रिजल्ट कैसा रहा
मंगलवार को कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49% बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 337 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी की कुल आय में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई। इस तिमाही में कंपनी ने 1,905 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,391 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी की आय में 37% का इजाफा हुआ।
कंपनी ने दिया लोन
इस सरकारी कंपनी ने चौथी तिमाही में 47,453 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए, जो पिछले साल की तुलना में 27% अधिक है। इस दौरान लोन वितरण में भी 20% की बढ़ोतरी हुई और यह 30,168 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। नतीजतन, IREDA का कुल लोन पोर्टफोलियो इस तिमाही में बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 59,698 करोड़ रुपये से 28% ज्यादा है।
NPA में हुई बढ़ोतरी
कंपनी का परिचालन मुनाफा चौथी तिमाही में 770 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 498 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के परिचालन मुनाफे में 55% की शानदार बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, कंपनी के कुल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) इस तिमाही में 1,866 करोड़ रुपये रहीं। पिछली तिमाही में यह 1,845 करोड़ रुपये और पिछले साल की समान तिमाही में 1,411 करोड़ रुपये थीं। NPA का मतलब है कि कंपनी के कुछ लोन की रकम वापस नहीं मिल रही है, और यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
IREDA कंपनी क्या करती है?
IREDA देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC है, जो सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को लोन देती है। इसका मकसद देश में स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना है। इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 47,627.19 करोड़ रुपये है।