अगस्त महीने से यूपीआई के इस्तेमाल में एक बड़ा बदलाव होगा। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI ) ने अब एक नया नियम जारी कर दिया है। इस नए नियम में कहा गया है कि अब आप अपनी क्रेडिट लाइन को यूपीआई से जोड़ सकेंगे। इसका मतलब ये है कि अब आप बैंकों से लिए गए लोन को भी यूपीआई से इस्तेमाल कर पाएंगे। मतलब अब आप गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे ऐप्स से सीधे अपने लोन अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे।
एनपीसीआई के अनुसार, सभी यूपीआई सदस्य बैंक, पीएसपी यानी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर, क्रेडिट लाइन जारी करने वाले और थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAPs) को इसके बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। 31 अगस्त तक यह बदलाव हो जाएगा।
आपको बता दें कि पहले यूपीआई से सिर्फ P2M यानी पर्सन टू मर्चेंट ट्रांजैक्शन ही हो सकते थे। लेकिन अब आप कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा P2P यानी पर्सन टू पर्सन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और P2PM ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन उन छोटे व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद है जिनके महीने का यूपीआई ट्रांजैक्शन 50,000 रुपये या उससे कम होता है।
ऐसे मिलेगा फायदा
चलिए आपको अब समझाते हैं कि यह काम कैसे करेगा। मान लीजिए आपने कोई बिजनेस लोन लिया है। आपने ठेकेदार को 2 लाख रुपये देने हैं। ऐसे में अभी जो नियम है उसके मुताबिक आपको बैंक ट्रांसफर के जरिये अपने बिजनेस लोन अकाउंट से पेमेंट करना होगा। लेकिन अगस्त से यह सबकुछ बदल जाएगा। अगस्त 2025 से आप सीधे अपने बिजनेस लोन अकाउंट से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
बैंक से पहले से मंजूर क्रेडिट लाइन लेने की अनुमति
इसमें एक खास बात और है कि यह यूपीआई पर प्री-सैंक्शन क्रेडिट लाइन आपको अपने बैंक से पहले से मंजूर क्रेडिट लाइन लेने की अनुमति देता है। ऐसा होने के कारण आप तुरंत लेन-देन करने के लिए अपने यूपीआई से इसे जोड़ सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर क्रेडिट लाइन है क्या? तो जान लीजिए कि मूल रूप से यह एक पूर्व-निर्धारित राशि है जिसे आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से उधार ले सकते हैं।