28 जून 2025 को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सीएमए भवन के ऑडिटोरियम में द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI), लखनऊ चैप्टर द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का विषय था – “GST अपीलीय न्यायाधिकरण नियम 2025”, जिस पर विशेषज्ञों ने गहराई से चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीएमए ऋषभ मिश्रा, वरिष्ठ GST सलाहकार मौजूद रहे। उन्होंने “GST अपीलीय न्यायाधिकरण नियम 2025” की विशेषताओं और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि, “यह नियम भारत सरकार द्वारा कर न्याय व्यवस्था को पारदर्शी और तेज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे करदाताओं को न्याय पाने के लिए अधिक सुलभ मंच मिलेगा और उच्च न्यायालयों पर दबाव भी कम होगा।”
संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें ICMAI लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह, सचिव सीएमए अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष सीएमए जूही उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सीएमए नरेंद्र कुमार और पूर्व अध्यक्ष सीएमए डॉ. सुनील सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सीएमए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि ये नए नियम Ease of Doing Business और Taxpayer Friendly Governance को बढ़ावा देते हैं। यह संगोष्ठी नीतिगत संवाद और पेशेवर जागरूकता का एक सशक्त मंच साबित हुई। लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में CMA प्रोफेशनल्स, GST सलाहकारों, छात्रों और वित्त विशेषज्ञों ने भाग लिया। संवादात्मक माहौल और गहन चर्चाओं के कारण यह आयोजन न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि व्यावहारिक दृष्टि से भी बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ।