तकनीक अब सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रही बल्कि अब हमारी सेहत, आदतों और जीवन के बड़े फैसलों में भी भूमिका निभा रही है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जिस तरह से मेडिकल फील्ड में क्रांति ला दी है, वो वाकई चौंकाने वाला है। अब Apple ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की है, जो आने वाले समय में महिलाओं को उनकी प्रेग्नेंसी की खबर दे सकेगी, वो भी बिना किसी टेस्ट के।
Apple की नई खोज: व्यवहार से पता चलेगी प्रेग्नेंसी
Apple ने एक नया AI मॉडल डेवलप किया है जो iPhone और Apple Watch से मिलने वाले हेल्थ डेटा को एनालाइज़ करके 92 फीसदी सटीकता से यह बता सकता है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं। यह दावा एक रिसर्च पेपर में किया गया है जिसका नाम है – “Beyond Sensor Data: Foundation Models of Behavioral Data from Wearables Improve Health Predictions”.
इस रिसर्च के मुताबिक, सिर्फ सेंसर डेटा पर नहीं बल्कि व्यक्ति के व्यवहारिक पैटर्न पर ध्यान दिया गया है जैसे – नींद की क्वालिटी, हार्ट रेट में बदलाव और चलने-फिरने की आदतें।
WBM मॉडल: डिवाइस स्वास्थ्य की अपडेट देगा
Apple के इस मॉडल को WBM (Wearable Behavior Model) कहा जा रहा है। इसे तैयार करने के लिए 2.5 बिलियन घंटों से ज़्यादा का डेटा जुटाया गया है, जिससे यह मॉडल प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आने वाले प्राकृतिक बदलावों को पहचानने में सक्षम हो गया है। इसका मतलब है कि कोई महिला Apple Watch पहन रही है और iPhone से हेल्थ डेटा कलेक्ट हो रहा है, तो AI उस डेटा से धीरे-धीरे यह पहचान लेगा कि महिला गर्भवती है – वो भी बहुत शुरुआती अवस्था में।
रिसर्च में कैसे किया गया टेस्ट?
रिसर्चर्स ने 430 प्रेग्नेंट महिलाओं के डेटा का एनालिसिस किया जिनकी डिलीवरी या तो सामान्य रही या सिजेरियन। इसके साथ ही 24 हजार से ज्यादा उन महिलाओं का डेटा भी लिया गया जो 50 साल से कम उम्र की थीं और प्रेग्नेंट नहीं थीं। इस तुलना से पता चला कि प्रेग्नेंसी के नौ महीने और डिलीवरी के बाद का एक महीना “पॉजिटिव वीक” कहलाता है, जबकि बाकी सप्ताहों को “नेगेटिव” के तौर पर चिन्हित किया गया।
iPhone और Apple Watch बनेगी महिला स्वास्थ्य की साथी
Apple का यह AI फीचर भविष्य में महिलाओं को जल्दी और सटीक प्रेग्नेंसी की जानकारी तो देगा ही, साथ ही आने वाले दिनों में पीरियड ट्रैकिंग, ओव्यूलेशन साइकिल और महिला स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी काम करेगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह फीचर कब तक आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन Apple की हेल्थ टेक्नोलॉजी में यह एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।
तकनीक ज़िंदगी की गाइड
Apple का यह कदम तकनीक की ताकत को दिखाता है और यह भी साबित करता है कि आने वाला भविष्य कितना हेल्थ-सेंट्रिक और पर्सनलाइज़्ड होगा। AI अब हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी खुशियों में भी भागीदार बनने जा रहा है और शायद आने वाले कल में, हमारी सबसे बड़ी खबरें हमारे फोन से ही मिलेंगी।