नौकरीपेशा लोगों के लिए अब EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने एक अहम बदलाव किया है। अगस्त 2025 से EPFO ने UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को बनाने और एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है। अब किसी भी कर्मचारी को UAN के लिए अपने नियोक्ता (employer) पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कर्मचारी खुद अपने मोबाइल पर सरकारी UMANG ऐप की मदद से यह काम कर सकता है।
यह बदलाव EPFO की ओर से 30 जुलाई को जारी सर्कुलर में बताया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि अब केवल अंतरराष्ट्रीय कामगारों और नेपाल-भूटान के नागरिकों को ही पुराने सिस्टम के तहत UAN बनवाना होगा, बाकी सभी के लिए नया सिस्टम लागू होगा।
क्या होता है UAN और क्यों जरूरी है?
UAN (Universal Account Number) एक 12 अंकों का स्थायी और यूनिक नंबर होता है, जिसे EPFO द्वारा हर कर्मचारी को दिया जाता है। यह नंबर नौकरी बदलने पर भी वही रहता है और हर नई कंपनी के PF अकाउंट को इसी UAN से जोड़ा जाता है। इससे कर्मचारी को अपने सभी PF खातों की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है।
UAN की मदद से आप ये काम कर सकते हैं:
PF बैलेंस चेक करना
पासबुक डाउनलोड करना
क्लेम जमा करना
KYC अपडेट करना
मोबाइल नंबर, फोटो, एड्रेस आदि अपडेट करना
इसलिए यह नंबर हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है।
नया नियम: अब खुद बना सकेंगे UAN
अब तक UAN बनाने का काम केवल नियोक्ता करता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति खुद अपना UAN बना सकता है। इसके लिए सरकार ने UMANG ऐप को जरूरी बना दिया है। साथ ही एक और नई तकनीक जोड़ी गई है, जिसे कहते हैं FAT (Face Authentication Technology)। इसके ज़रिए व्यक्ति का फेस स्कैन करके उसकी पहचान की जाती है, जिससे पूरा प्रोसेस ज्यादा सुरक्षित और तेज बन जाता है।
क्या हैं इस बदलाव के फायदे?
- नियोक्ता पर निर्भरता खत्म – अब किसी नई नौकरी पर ज्वॉइन करने के बाद कर्मचारी को अपने पुराने UAN के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ेगी।
- तेज प्रोसेसिंग – आधार फेस ऑथेंटिकेशन से कुछ ही मिनटों में नया UAN बन जाता है या पुराना एक्टिवेट हो जाता है।
- डिजिटल कंट्रोल – कर्मचारी अपने मोबाइल से ही अपना डेटा अपडेट कर सकता है।
- गोपनीयता बनी रहती है – अपनी निजी जानकारी खुद हैंडल करना ज्यादा सुरक्षित होता है।
कैसे बनाएं खुद UAN? स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
अगर आप पहली बार UAN बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- UMANG ऐप और Aadhaar Face RD App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- UMANG ऐप खोलें और “UAN Allotment and Activation” ऑप्शन चुनें।
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
- अब Aadhaar Face RD App की मदद से फेस स्कैन करें और पहचान की पुष्टि करें।
- अगर आपका आधार पहले किसी UAN से लिंक नहीं है, तो नया UAN नंबर तुरंत SMS के जरिए भेज दिया जाएगा।
पहले से बना है UAN? ऐसे करें एक्टिवेशन
अगर आपके पास पहले से ही UAN है लेकिन वह एक्टिव नहीं है, तो उसे भी UMANG ऐप से सक्रिय किया जा सकता है:
- UMANG ऐप खोलें और “UAN Activation” पर टैप करें।
- अपना UAN नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
- OTP डालें और फिर से फेस स्कैन करें।
- पहचान वेरिफाई होने पर एक अस्थायी पासवर्ड SMS से मिलेगा।
- इस पासवर्ड से लॉगिन कर अपना खाता पूरी तरह से एक्टिव कर लें।
डिजिटल हुआ EPFO, कर्मचारियों को मिली आज़ादी
EPFO का यह नया कदम डिजिटल इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाने वाला है। अब कर्मचारियों को UAN और PF से जुड़ी सुविधाओं के लिए अपने नियोक्ता के पीछे नहीं भागना पड़ेगा। एक मोबाइल ऐप से सबकुछ अपने कंट्रोल में लाया जा सकता है। UAN बनाना, एक्टिवेट करना, जानकारी अपडेट करना और क्लेम करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।